घूस में वाशिंग मशीन,निगरानी ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ा


Edited By : Arun Chourasia
Wednesday, May 14, 2025 at 09:29:00 AM GMT+05:30Siwan :- निगरानी की टीम ने दरोगा(SI) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, सिवान जिले के आसाव थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मांझी को 20 हजार नगद और एक वॉशिंग मशीन घूस लेते हुए पकड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार चंदन यादव नामक व्यक्ति में निगरानी में शिकायत की थी कि परिवार में चल रहे जमीनी विवाद को लेकर उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया था, इस केस के आईओ मिथिलेश कुमार मांझी ने नाम हटाने के आवाज में रिश्वत की मांग की थी. इस शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने जांच पड़ताल की तो शिकायत सहित पाई गई उसके बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ जाल बिछाया गया 20 हजार नगद एवं वाशिंग मशीन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.