बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज : आसमान से बरसेगी आफत... इन जिलों में होगी भारी बारिश...

Desk News : भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के सारण, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, जमुई समेत कई जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ-साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण अगले कुछ दिनों तक तेज हवा, भारी बारिश और गरज-चमक का दौर जारी रह सकता है। इसके लिए लोगों को सतर्क और सचेत रहने की चेतावनी दी गई है। IMD के अनुसार अगले 3 दिनों में मॉनसून के बिहार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी ने कहा कि, आमजन नदी-नालों के पास जाने से बचें। वहीं इसको लेकर IMD महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 'मानसून की सक्रियता के कारण बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। साथ ही, लोगों को मौसम अपडेट्स पर नजर रखने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की भी जरूरत है।' उन्होंने बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की बात भी कही है। हालांकि, मौसम के बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। बिहार में भारी बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। खासकर उत्तर बिहार में 15 से 20 जून तक झमाझम बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
IMD विभाग की ओर से गरज-चमक की स्थिति को लेकर लोगों को पक्के मकान की शरण में रहने की सलाह दी गई है। साथ ही ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। सुरक्षा को देखते हुए गरज-चमक के दरम्यान एसी , फ्रिज , कंप्यूटर समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विद्युत से दूर रहने की अपील की गई।