darsh news

युवा उत्सव में चमक बिखेरने रवाना हुई पश्चिम चम्पारण की टीम

West Champaran team leaves to shine in the youth festival

पश्चिम चम्पारण : मधुबनी जिले में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय युवा उत्सव-2025 में भाग लेने के लिए पश्चिम चम्पारण जिले की चयनित टीम मंगलवार को रवाना हुई। इस अवसर पर बेतिया समाहरणालय परिसर में एक संक्षिप्त लेकिन उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने टीम के सभी प्रतिभागियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय युवा उत्सव युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक पहचान को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को न केवल अपनी कला को निखारने का अवसर मिलता है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

यह भी पढ़ें: प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों पर सामान चोरी का आरोप, सीसीटीवी में कैद

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पश्चिम चम्पारण की टीम से जिले को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी प्रतिभागी पूरे समर्पण और मेहनत के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे और बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन करेंगे। बताया गया कि टीम में विभिन्न विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, नाटक, चित्रकला और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े प्रतिभागी शामिल हैं। सभी प्रतिभागी पिछले कई दिनों से अभ्यास में जुटे हुए थे। टीम के रवाना होने के दौरान अधिकारियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों ने भी मौजूद रहकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। सभी ने विश्वास जताया कि पश्चिम चम्पारण की टीम राज्यस्तरीय युवा उत्सव-2025 में शानदार प्रदर्शन करेगी और जिले के लिए गर्व का विषय बनेगी।

यह भी पढ़ें: कंपकंपाती ठंड में बच्चों को राहत, डीएम का आदेश

Scan and join

darsh news whats app qr