darsh news

मकर संक्रांति मेले में क्या खास करने जा रही है कैमूर पुलिस… जानिए क्यों सिविल ड्रेस में उतरेंगे जवान

What special is Kaimur Police going to do in the Makar Sankr

मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले भव्य मेले को लेकर कैमूर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। भीड़ नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। खास तौर पर मनचलों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।

भभुआ SDPO मनोरंजन भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि भभुआ शहर में मकर संक्रांति का पर्व दो दिनों तक मनाया जाएगा। इस अवसर पर अखलासपुर में 14 और 15 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए पुलिस बल के साथ-साथ दंडाधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बिहार लगा रहा शहद की मीठी छलांग, मधुमक्खी पालन से रोजगार की बौछार...

उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र के अलावा शहर के सभी चिन्हित चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल मुस्तैद रहेगा। सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मी मेले और आसपास के इलाकों में लगातार भ्रमण करेंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लालू परिवार में हो गई तेज प्रताप की वापसी? राबड़ी आवास पहुंच कर भतीजी के साथ खेला फिर...

SDPO मनोरंजन भारती ने स्पष्ट कहा कि मेला परिसर में माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों और मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, हुड़दंग या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि मकर संक्रांति शांति, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है। सभी लोग इसे मिल-जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। अंत में उन्होंने जिलेवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दीं।



Scan and join

darsh news whats app qr