जिसे खरगोश समझकर खाया, वो कुछ और ही निकला…
मोतिहारी से एक चौंकाने वाली और बेहद गंभीर खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। यह मामला मधुबन प्रखंड के गरहिया गांव का है, जहां एक व्यक्ति ने धोखे से ग्रामीणों को कुत्ते का मांस खिला दिया। जानकारी के अनुसार, गांव का रहने वाला मंगरु सहनी शराब का आदी बताया जा रहा है। शराब पीने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। इसी लालच में उसने एक कुत्ते को पकड़ा और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने कुत्ते के मांस को “खरगोश का मीट” बताकर गांव में बेचने लगा। ठंड का मौसम होने के कारण कई ग्रामीण उसके झांसे में आ गए और करीब 1000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मांस खरीद लिया।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना साहिब आए नितिन नवीन
मांस खाने के कुछ ही घंटों बाद गांव के लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। कई लोगों को उल्टी, दस्त और तेज पेट दर्द की शिकायत हुई। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग इलाज के लिए इधर-उधर भागने लगे। असली सच्चाई तब सामने आई जब अगले दिन आरोपी मंगरु सहनी ने खुद गांव में चिल्लाकर कहा कि उसने खरगोश नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस बेचा था। इसके बाद ग्रामीण खेतों में गए, जहां कुत्ते का सिर और पैर बरामद हुए। यह देखकर पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। इस घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है। करीब 15 परिवारों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है और ग्रामीणों को धमकाने की बात भी सामने आ रही है। गरहिया थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: चलती वंदे भारत पर हमला! टूटे शीशे, सहमे यात्री और रिमांड होम पहुंचे किशोर