darsh news

पति गया जेल तो पत्नी ने संभाल ली अवैध कारोबार की बागडोर, अब चढ़ी पुलिस के हत्थे, टॉप 10 में शामिल...

When her husband went to jail, his wife took over the reins

पटना: पति के जेल जाने के बाद उसकी अवैध कारोबार का कमान संभालने वाली पत्नी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है और तथाकथित लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लेडी डॉन के विरुद्ध हत्या समेत करीब एक दर्जन मामले दर्ज थे। बताया जा रहा है कि लेडी डॉन सुमन देवी अपने पति के जेल जाने के बाद से उसके अवैध शराब कारोबार समेत अन्य काले कारनामों को संभालने में जुट गई थी।

मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि उक्त महिला सुमन देवी का पति जयकांत राय पटना के टॉप 10 अपराधियों में एक कुख्यात अपराधी था जिसे पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके जेल जाने के बाद उसकी पत्नी सुमन देवी अवैध शराब का कारोबार संभालने लगी थी। वह दियारा इलाके से पटना सिटी में नाव से शराब की खेप मंगवाती थी और फिर यहां उसका अवैध कारोबार चलता था।

यह भी पढ़ें     -      मेरे पास कोई काम नहीं..., गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एक बार फिर माफिया और अपराधियों को दी चेतावनी कहा...

सिटी डीएसपी ने बताया कि महिला सुमन देवी के ऊपर हत्या समेत 12 मामले दर्ज हैं जबकि उसके पति के विरुद्ध करीब 35 मामले दर्ज हैं। सुमन देवी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब पुलिस इनके द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति का आकलन करने में जुट गई है साथ ही इनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें     -      नए प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के नेताओं ने दी बधाई, संजय सरावगी ने केंद्रीय नेतृत्व...

पटना से मुकेश कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr