BJP प्रदेश अध्यक्ष ने की सदन संचालन में विपक्ष के सहयोग की अपील तो RJD विधायक ने कर दिया बड़ा दावा, कहा बिहार में होगा...
पटना: बिहार विधानसभा सत्र के दूसरे दिन पक्ष और विपक्ष सबकी सहमति से भाजपा विधायक डॉ प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। डॉ प्रेम कुमार को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद सदन के सभी सदस्यों ने बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे सदन का संचालन बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इस संबंध में बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि पक्ष विपक्ष सबकी सहमति से उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है और हम उम्मीद करते हैं कि वे एक बेहतर अध्यक्ष साबित होंगे।
सदन के संचालन में भी करेंगे समर्थन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रेम कुमार जी के पास विधायक और मंत्री के रूप में लंबा अनुभव रहा है और वे विपक्ष की भी भूमिका निभा चुके हैं। आज जिस तरह से पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में समर्थन दिया है उम्मीद करता हूँ कि सदन के संचालन में वैसे ही अपना बेहतर योगदान देंगे।
यह भी पढ़ें - पक्ष विपक्ष दोनों को साथ लेकर चलूंगा, विधानसभा चुने जाने के बाद डॉ प्रेम कुमार ने सदस्यों को कहा धन्यवाद...
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस डूबेगी ही
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा और समीक्षा बैठक को लेकर कहा कि कांग्रेस समीक्षा बैठक क्या करेगी। राहुल गांधी ने कांग्रेस को डुबाने का ठेका ले रखा है और जब तक वे हैं, तब तक कांग्रेस डूबती नाव है और उनके नेतृत्व में कांग्रेस बच ही नहीं सकता है।
बिहार में होगा महाराष्ट्र वाला खेल
वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो लालू यादव के खास और राजद विधायक भाई प्रेम कुमार ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में वे लोग अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। इस दौरान भाई वीरेंद्र ने कहा कि वे लोग NDA उम्मीदवार को अपना समर्थन देते हैं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा दावा भी कर दिया और कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र वाली कहानी दुहराई जाएगी और इस तरफ भाजपा ने अपना कदम बढ़ा भी दिया है। जल्द ही भाजपा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपना कब्ज़ा कर लेगी।
यह भी पढ़ें - गृह विभाग और विधानसभा अध्यक्ष से बड़ा पद हमारे पास, CM नीतीश के खास विजय चौधरी ने प्रेम कुमार को लेकर कहा...