darsh news

नीले ड्रम वाली मेरठ की घटना का वीडियो पत्नी ने दिखाया,तो डरे पति ने उठाया आत्मघाती कदम..

When the wife showed the video of the blue drum incident in

Bhagalpur :-मेरठ में प्रेमी प्रेमिका द्वारा पति की हत्या कर नील ड्रम में छुपाने की  दिल दहला देने वाली घटना कहां कर भागलपुर में भी दिखा है.यहां के अलीगंज के अंबाबाग निवासी शैलेंद्र साह ने आज शहर के बीचों-बीच खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। हलांकि मोके पर पुलिस कर्मी ने आग लगाने से बचा लिया।

 दरअसल मामला उसकी पत्नी प्रियंका अपने प्रेमी संग रह रही है और पति को धमकी दी थी कि अगर विरोध किया तो उसे भी ब्लू ड्रम में मारकर फेंक देगी.

मिली जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र साह की पत्नी प्रियंका सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। प्रियंका का अपने मुंह बोले मामा  के साथ प्रेम संबंध है और वह पति को छोड़कर उसी के साथ रहना चाहती है पत्नी ने हाल ही में मेरठ की चर्चित ब्लू ड्रम हत्या कांड का वीडियो दिखाकर शैलेंद्र को धमकाया कि अगर उसने अलग होने से इनकार किया तो उसे भी मारकर ड्रम में फेंक दिया जाएगा

तनाव और डर से टूट चुके शैलेंद्र ने आज आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया और लाइटर छीनकर उसकी जान बचाई.

शैलेंद्र ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और वह अपनी पत्नी प्रियंका से सुलह करना चाहता था तीन दिन पहले कचहरी चौक पर प्रियंका से मिलने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह बात करने से बचती रही और भाग गई सूचना के बाद तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शैलेंद्र को सुरक्षित थाने पर रखा है वहीं शैलेंद्र ने आशंका जताई है कि यदि उसे पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली तो उसकी हत्या की जा सकती है.

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr