darsh news

विवियन डिसेना की पार्टी में शिल्पा क्यों नहीं पहुंची ? खुद ही तोड़ी चुप्पी

Why didn't Shilpa attend Vivian Dsena's party? broke the sil

बिग बॉस का 18वां सीजन भले ही खत्म हो चुका है लेकिन इस सीजन के चर्चे अब तक सुनने के लिए मिल रहा है. दरअसल, सीजन खत्म होने के बाद विवियन डिसेना की ओर से सक्सेस पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी. जिसमें करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर समेत कई कंटेस्टेंट नहीं दिखे थे. वहीं, विवियन की पार्टी में नहीं जाने को लेकर चुम दरांग ने पहले बताया था कि, उन्हें इनवाइट ही नहीं किया गया था. तो वहीं अब शिल्पा शिरोडकर ने भी चुप्पी तोड़ते हुए बता दिया कि, उन्हें भी पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया था, जिसके कारण वह पार्टी में नहीं पहुंचीं.  
दरअसल, उन्होंने 'फिल्मीज्ञान' से कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि उसने क्यों इनवाइट नहीं किया. मैंने सुना बाहर से कि वो उन लोगों को पार्टी में नहीं बुलाना चाहते थे, जिन्होंने उन्हें हर्ट किया है.' इससे पहले जब पपाराजी ने चुम दरांग से पूछा कि, वो विवियन की पार्टी में नजर क्यों नहीं आई थीं तो चुम ने स्पष्ट कहा कि, उन्हें पार्टी में इनवाइट नहीं किया गया था. वहीं, 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा की बात करें तो उन्होंने अभी तक इसको लेकर अपना रिएक्शन नहीं दिया है.

उधर, विवियन ने अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे सहित कई को-कंटेस्टेंट्स के साथ पार्टी की तो करण ने भी चुम, शिल्पा और दिग्विजय राठी के साथ क्वालिटी टाइम बिताया. बता दें कि, करणवीर मेहरा ने इससे पहले फराह खान, अदिति राव हैदरी, सिद्धार्थ और हुमा कुरैशी के साथ भी फोटो शेयर की थी. फराह के घर पर पार्टी थी, जिसमें करण क्लोज फ्रेंड चुम के साथ शामिल हुए थे. उन्होंने बाद में चुम के साथ कुछ फोटोज भी शेयर की थीं.

Scan and join

darsh news whats app qr