darsh news

नालंदा में पत्नी का कुआं से मिला शव, पति पुलिस हिरासत में..

Wife's body found in a well in Nalanda, husband in police cu

Nalanda:-बड़ी खबर नालंदा से है,जहां एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में गांव के कुएं से शव बरामद किया गया है, इस मामले में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

 मृतका की पहचान जिले के चंडी थाना क्षेत्र के जैतीपुर निवासी मंटू रविदास की 20 वर्षीय पत्नी फुला देवी के तौर पर किया गया है. घटना के संबंध में मृतका के भाई देवेश कुमार ने बताया कि अहले सुबह गांव के पड़ोसी ने फ़ोन पर सूचना मिली कि बहन को मारपीट कर अचेता अवस्था में कुआं में फेककर पति भाग गया है.  स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने आरोपी पति मंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

मृतका ने मौत से पहले घर वालों को यह जानकारी दी थी कि पड़ोस में शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था, न्यौता मिलने के बाद गीत गाने के लिए कार्यक्रम में शामिल होने चली गई. शाम को पति जब घर पहुंचा तो पति पत्नी के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई उसके बाद पति और ससुर द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई. इसके बाद उसे कुआं में फेंक दिया, ताकि परिवार के लोग हादसा समझे.मृतका फुला देवी मूलरूप से पेंदापुर गांव निवासी स्व. संजय रविदास की पुत्री है, जिसकी शादी साल 2014 में मंटू रविदास से हुई थी. जिससे मृतका को तीन संतान है. इनमें दो पुत्र और एक पुत्री शामिल है. 

 इस सम्बन्ध में चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति पत्नी के बीच घरेलू कलह की वजह से कुआं में कूदकर जान देना पता चला है, शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पीड़ित पक्ष के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr