darsh news

NDA से अलग होगी नीतीश की JDU? संजय झा के नेतृत्व में हुई बैठक में इस बात पर हुई चर्चा...

Will Nitish Kumar's JDU separate from the NDA?

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी तैयारी में जुट गई है और उम्मीदवार चयन के साथ ही चुनावी रणनीति बनाने में भी जुट गई है। पश्चिम बंगाल में एक तृणमूल कांग्रेस की सरकार के विरुद्ध भाजपा पूरी तैयारी में जुटी हुई है और चुनाव जीतने के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही है।

अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार सरकार में भाजपा की मुख्य सहयोगी दल जदयू भी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू NDA में इस संबंध में बातचीत कर रही है और अगर बात नहीं बनी तो फिर गठबंधन से अलग 25 से 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

यह भी पढ़ें    -      हिट रहा तेज प्रताप का चूड़ा दही भोज, JDU ने बताया लालू का उत्तराधिकारी तो शिवानंद ने तेजस्वी को ही लपेट लिया...

पश्चिम बंगाल चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य महासचिव सुभाष सिंह पटना पहुंचे और उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात की। इस मामले में पटना से वापस जाने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पटना मुख्यालय में चुनाव से संबंधित बातचीत हुई है। पार्टी आसनसोल विधानसभा की सातों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि बंगाल राज्य इकाई के प्रभारी सह केंद्रीय समिति की महासचिव कहकशां परवीन, राज्य इकाई के अध्यक्ष अमिताभ दत्त के नेतृत्व में सचिव मंडली के सदस्य में बंगाल राज्य इकाई के प्रधान महासचिव सुभाष सिंह, रणबीर दत्ता, अनिल सिंह, सुनील यादव, नुरुल होदा ने पटना में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान हमने उन्हें पश्चिम बंगाल की ताजा राजनीतिक स्थितियों से अवगत करवाया और उनसे राज्य की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की बात की। हमने कुछ चुनिंदा सीटों तथा उम्मीदवारों की सूची भी केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत करने की बात की है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में पश्चिम बंगाल राज्य इकाई के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन कोलकाता में होगा जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा मुख्य वक्ता होंगे।

यह भी पढ़ें    -      मुंबई नहीं अब बिहार बन रहा इस क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र, राजधानी पटना के साथ राजगीर, भागलपुर और मोतिहारी...


Scan and join

darsh news whats app qr