क्या RJD की कमान संभालेंगी तेजस्वी की पत्नी राजश्री? लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने के बाद...
पटना: लालू परिवार पर नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय कर ट्रायल चलाने की इजाजत दे दी है जिसके बाद बिहार में अब राजनीति तेज हो गई है। एक तरफ जहां राजद और उसके सहयोगी दल इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं तो दूसरी तरफ विरोधी दल जबर्दस्त तरीके से हमलावर हैं।
इसी कड़ी में अब भाजपा ने तेजस्वी यादव को नसीहत दी है कि लालू-तेजस्वी अब पार्टी की कमान राजश्री यादव को सौंप दें। मामले में बात करते हुए भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस मामले में लालू का आधा परिवार और परिवार के सभी मुख्य व्यक्ति इस केस में आरोपी हैं। कोर्ट की टिप्पणी के अनुसार इन सभी लोगों को जेल जाना पड़ेगा इसलिए अब तेजस्वी यादव को चाहिए कि वह पार्टी की कमान अभी से अपनी पत्नी राजश्री यादव को सौंप दें।
यह भी पढ़ें - अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षा कर्मी ने पकड़ा, लगाये नारे...
नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि राजद एक ऐसी पार्टी है जहां लालू परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी की कमान नहीं संभाल सकता है। जब लालू यादव मुख्यमंत्री पद से हटे तो उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया। अब उन्होंने अपने जीते जी पार्टी की कमान बेटे तेजस्वी को सौंप दी है। उनके परिवार से पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी के अलावा बेटी मीसा भारती, तेज प्रताप यादव समेत अन्य सदस्य भी आरोपी हैं ऐसे में एक मात्र तेजस्वी की पत्नी ही हैं जो पार्टी की कमान संभाल सकती हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव की पार्टी की कमान परिवार से बाहर के सदस्य संभाल नहीं सकते हैं इसलिए समय रहते लालू-तेजस्वी को यह फैसला लेते हुए अभी से ही पार्टी की कमान तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव को सौंप देनी चाहिए। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के लिए अभ्यर्थियों से विभिन्न तरीके से जमीन लेने का आरोप CBI ने लगाया है। इस मामले में CBI ने पर्याप्त सबूत होने का दावा किया है और मुकदमा चलाने की मांग की है जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोप तय कर दिया है और ट्रायल चलाने की मंजूरी भी दे दी है।
यह भी पढ़ें - नीतीश और लालू दोनों को मिलना चाहिए..., तेज प्रताप ने क्या देने की बात की?