darsh news

नई सरकार आते ही भूमाफिया पर बड़ा वार, दरभंगा के रिजवान पर ED की नजर

With the new government in power, a major attack on land maf

बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही भूमाफिया और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में सरकार ने कई बड़े भू माफियाओं की संपत्तियां जब्त करने के लिए उनकी सूची प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भेजी है। इस सूची में दरभंगा के कुख्यात भूमाफिया मोहम्मद रिजवान उर्फ राजा का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत मोदामपुर एकमीघाट निवासी मोहम्मद रिजवान फिलहाल जेल में बंद है। उस पर जमीन के अवैध कारोबार, ठगी और धोखाधड़ी से जुड़े करीब 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोप है कि उसने अवैध रूप से अर्जित धन से आलीशान मकान बनवाया और उस मकान पर अपने नाम के साथ जदयू के तीर निशान वाली बड़ी तस्वीर भी लगवाई, जिसे लेकर राजनीतिक संरक्षण के आरोप भी सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: हत्या या हादसा? एनएच-27 पर परिजनों का हंगामा, मौके पर पहुंचे मुकेश साहनी

इस मामले में आरोपी के भाई शम्स तबरेज मीडिया के सामने आए और सभी आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि रिजवान के नाम पर कोई संपत्ति नहीं है और जो संपत्ति दिखाई जा रही है, वह उनके पूर्वजों की है। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि रिजवान जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था, लेकिन उनका दावा है कि कई मामलों में झूठे आरोप और साजिशें भी होती हैं। वहीं, एक बड़े व्यवसायी पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, एक जमीन के सौदे में उन्होंने 60 लाख रुपये दिए थे, जबकि कुल सौदा 5 करोड़ 60 लाख रुपये में तय हुआ था। आरोप है कि उसी जमीन के नाम पर रिजवान ने किसी दूसरे व्यक्ति से 1 करोड़ 40 लाख रुपये भी ले लिए। यह मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है। सरकार की सख्ती और संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पीड़ितों में उम्मीद जगी है कि अदालत के फैसले के बाद उन्हें उनका पैसा वापस मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें: रामबाग मोमो कांड से लेकर दुकान चोरी तक, पुलिस ने खोले सारे राज़

Scan and join

darsh news whats app qr