darsh news

कुछ घंटे में ही प्रशासन ने सुनी BPSC अभ्यर्थियों की आवाज़! कल के फैसले का इंतजार

Within hours, the administration heard the voices of BPSC ca

पटना: इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के कुछ ही घंटों के भीतर उनकी बात सुन ली गई। विरोध के कुछ घंटे बाद ही पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने अभ्यर्थियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना। इस मामले को लेकर कल एक बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें अंतिम फैसला लिया जाएगा। यह पूरा मामला बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती में 25 प्रतिशत वेटेज को लेकर सामने आया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि जो उम्मीदवार पहले ही परमानेंट रूप से चयनित हो चुके हैं, उन्हें दोबारा extra weightage दिया जा रहा है, जबकि नियमों में ऐसा नहीं है। बातचीत के दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि जो अभ्यर्थी एक बार परमानेंट चयन पा चुके हैं और वेटेज का लाभ ले चुके हैं, उन्हें दोबारा किसी भी तरह का अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नियम पहले से मौजूद है और अब इसे पूरी तरह लागू किया जाएगा।

पूरी जानकारी के लिए यह  पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: 300 नंबर लाने के बाद भी नहीं हुआ चयन! आखिर क्या है Weightage का सच?

सचिव ने यह भी बताया कि इस नियम को लागू करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि आगे किसी भी भर्ती प्रक्रिया में भ्रम या विवाद न हो। अभ्यर्थियों ने बताया कि उनके प्रदर्शन के कुछ ही घंटों में प्रशासन की ओर से बातचीत की पहल की गई, जिससे उन्हें राहत मिली है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कल होने वाली बैठक में इस पूरे मामले पर फैसला लिया जाएगा और नियमों के अनुसार स्थिति को स्पष्ट किया जाएगा। बातचीत के बाद अभ्यर्थी काफी खुश और संतुष्ट नजर आए। उनका कहना है कि उनकी बातों को गंभीरता से सुना गया है और अब उन्हें उम्मीद है कि नियमों के अनुसार सही फैसला लिया जाएगा, जिससे फ्रेशर अभ्यर्थियों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: कुछ ही मिनटों में राख हो गई जायलो, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक सब खत्म

Scan and join

darsh news whats app qr