बीच सड़क घसीटी गई महिला: पूरी खबर पढ़ें और जाने की कैसे कानून पर भारी पड़ी भीड़
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर रविवार को एक महिला को भीड़ द्वारा बीच सड़क पर घसीटे जाने की घटना ने पूरे शहर में कानून व्यवस्था को लेकर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने महिला पर देह व्यापार में शामिल होने का आरोप लगाया और बिना किसी ठोस सबूत के उसे थाना तक खींचते हुए ले जाया गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद शहर में कानून के प्रति लोगों के कम होते भरोसे पर चर्चा तेज हो गई है। लोगो के अनुसार, स्वेटर पहने महिला को मोहल्ले के युवकों ने आरोप लगाते हुए घर से बाहर निकाला और उसकी बात सुने बिना उसे भीड़ के बीच लेकर चल पड़े। महिला लगातार चीखकर खुद को निर्दोष बताती रही और बार-बार यही कहती रही कि उसका देह व्यापार से कोई संबंध नहीं है, लेकिन भीड़ ने उसे अपमानित करते हुए तमाशे की तरह सड़क पर घसीटा। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना से जुड़े चिन्हित घर पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े किसी ठोस साक्ष्य की पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें : बेतिया स्टेडियम में खेल महोत्सव का शुभारंभ, नौ खेलों की होगी प्रतियागिता
सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने मामले में कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस तथ्यों के आधार पर आगे कदम उठाएगी और जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी। यह घटना सामाजिक रूप से भी चिंता का विषय बन गई है। भीड़ द्वारा बिना सबूत किसी महिला को अपमानित करने की यह कोशिश न केवल उसकी गरिमा पर हमला है, बल्कि कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली पर भी सवाल खड़े करती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में पुलिस का धैर्यपूर्ण हस्तक्षेप और जनता में कानूनी जागरूकता बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें : महिला टी20 क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास