darsh news

मुकेश सहनी की प्रेस कांफ्रेंस में आपस भिड़े कार्यकर्ता, जम कर चले लात घूसे...

Workers clashed with each other during Mukesh Sahni's press

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अब तक बात नहीं बनी है तो दूसरी तरफ अब पार्टियों में कार्यकर्ता का हंगामा भी लगातार जारी है। अभी बुधवार को टिकट बेचने का आरोप लगा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष समेत बिहार के बड़े नेताओं को घेर लिया और जम कर हंगामा किया तो दूसरी तरफ गुरुवार को VIP के कार्यकर्त्ता भी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दो गुटों में जम कर मारपीट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी महागठबंधन में सीट शेयरिंग से नाराज चल रहे थे जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को पार्टी की आपात बैठक बुलाई और फिर राजधानी पटना के एक होटल में दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। 

यह भी पढ़ें   -   दादी की तस्वीर के साथ नामांकन के लिए महुआ निकले तेज प्रताप, माता पिता के आशीर्वाद लेने के मामले में कहा...

इस दौरान किसी कारण से उनका प्रेस कांफ्रेंस 4 बजे तक के लिए टल गया लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं का दो गुट आपस में ही भिड़ गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के साथ जम कर मारपीट की। बता दें कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर नाराजगी चल रही है और यही वजह है कि नामांकन में अब बस एक दिन बचा है लेकिन अभी तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं की गई है। सभी पार्टियां बगैर सीट शेयरिंग के ही अपने उम्मीदवारों को टिकट दे रही हैं। इस बीच मुकेश सहनी महागठबंधन में सीट शेयरिंग से नाराज चल रहे हैं और उनकी पार्टी में भी असंतोष दिखाई दे रहा है। सहने दो दिन पहले ही गठबंधन के आला नेताओं से मुलाकात कर दिल्ली से लौटे हैं लेकिन बातचीत सकारात्मक नहीं हुई। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी को दो टूक कह दिया है कि अगर महागठबंधन से चुनाव लड़ना है तो हमारी शर्तों को मानना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें   -   तेज प्रताप से टूट गए परिवार के रिश्ते फिर भी साली को RJD ने दिया टिकट, डॉ करिश्मा ने कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr