darsh news

यो यो हनी सिंह का 'मेनियाक' चर्चे में छाया, गाने में आवाजा देने वाली रागिनी है कौन ?

Yo Yo Honey Singh's 'Maniac' is in news, who is the Ragini w

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर पंजाबी रैपर और म्यूजिशियन यो यो हनी सिंह इन दिनों छाए हुए हैं. दरअसल, उनका हाल ही में एक गाना रिलीज हुआ है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. फैंस की ओर से गाने को जमकर पसंद भी किया जा रहा है. बता दें कि, यो यो हनी सिंह के इस नए गाने का नाम मेनियाक है. इस गाने में बॉलीबुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं. वहीं, इस गाने में जो रैप भोजपुरी में है उसे काफी पसंद किया जा रहा.

वहीं, रैप में जो भोजपुरी की जो लाइन है 'दिदिया के देवार चढ़वले बाटे नजरी' यह बिहार का पारंपरिक गीत है. इसे रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है. इधर, रागिनी विश्वकर्मा की बात करें तो, वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. उनके परिवार के सभी लोग मंदिर और सड़कों पर हारमोनियम और ढोलक बजाकर गाना गाते हैं. इससे उनके परिवार का गुजारा होता है. शादी-मुंडन समेत अन्य आयोजनों में रागिनी अवधी, भोजपुरी और भोजपुरी गजल गाती हैं. कोरोना के दौरान रागिनी का हारमोनियम पर एक गाना भी वायरल हुआ था.

याद दिला दें कि, रागिनी बिहार और यूपी में काफी मशहूर हैं. उन्होंने एक गाना गाया था 'पंखा कूलर से न गर्मी ई जाला' जो काफी वायरल हुआ था. इस गाने को 10 मिलियन के आसपास व्यूज मिले थे. जानकारी के मुताबिक, रागिनी विश्वकर्मा के इंस्टाग्राम हैंडल पर 444K फॉलोअर्स हैं. भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव भी उन्हें एक गाना साइन करने का वादा कर चुके हैं. हनी सिंह ने रागिनी विश्वकर्मा को अपने एल्बम में ब्रेक देकर रातों-रात स्टार बना दिया है.

Scan and join

darsh news whats app qr