darsh news

'आप नेता लायक नहीं हैं...', और लोगों से मुलाकात करने पहुंचे पूर्व मंत्री आलोक मेहता को उलटे पैर होना पड़ा वापस...

You are not worthy of a leader

समस्तीपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अब नेता और विधायक अपनी जमीन भी खोजने में जुट गए हैं। हालांकि अक्सर देखा जाता है कि ये नेता जब लोगों के बीच जाते हैं तो उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते हैं लेकिन राजद के कद्दावर नेता और समस्तीपुर के उजियारपुर से विधायक पूर्व मंत्री आलोक मेहता को अपने ही क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मामले में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां आलोक मेहता एक दरवाजा पर पहुंचते हैं लेकिन घर के आदमियों ने दुआ नमस्कार और बैठाने की जगह कोसना शुरू कर दिया। इस दौरान वह व्यक्ति पूर्व मंत्री आलोक मेहता को अपने दरवाजे से लेकर सड़क तक पहुंचा देता है और उन्हें काफी खरी खोटी भी सुनाता है। अंत में विधायक जी को मजबूरन अपनी गाड़ी में बैठना पड़ा और वहां से वे निकल गए। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पूर्व मंत्री आलोक मेहता वीडियो बना रहे व्यक्ति को भी कैमरा बंद करने के लिए कह रहे हैं। 

यह भी पढ़ें    -    CM नीतीश के नेतृत्व में हर क्षेत्र में हो रहा है विकास, सिर्फ सड़क या सिंचाई ही नहीं हो रही है बुनियादी तरक्की

वायरल वीडियो में घर का मालिक आलोक मेहता को डांटते हुए कहते नजर आ रहा है कि आप नेता के लायक नहीं हैं। यहां के लिए कुछ नहीं किया है, जीतने के बाद चोर की तरह भाग जाते हैं आप। इस दौरान पूर्व मंत्री आलोक मेहता कैमरा वाले व्यक्ति से बार बार कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कैमरा बंद कर दीजिये, यही सब दिखाईयेगा आप और आसपास मौजूद लोगों के सामने हाथ जोड़ते हुए अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल लेते हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि आलोक मेहता इस गाँव में पिछले चुनाव में वोट मांगने आये थे उसके बाद वे लौट कर न तो लोगों से मुलाकात करने आये और न ही गाँव में एक भी योजना दी। अब एक बार फिर चुनाव नजदीक आने पर लोगों के बीच वोट मांगने पहुंचे हैं जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें    -    दुर्गा पूजा पर बिहार में तैनात किये जायेंगे केंद्रीय बल, DGP ने खास बातचीत में कहा 'बख्शे नहीं जायेंगे...'


Scan and join

darsh news whats app qr