आपकी लाटरी लगी है अगर आप चाहते हैं कि..., राजधानी पटना की पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय शातिर ठग को...
पटना: बिहार में इन दिनों पुलिस हर तरह के अपराध के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के खुलासे में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। गिरफ्तार चार शातिरों में से तीन शातिर कर्णाटक के रहने वाले हैं जबकि एक बिहार का। ये लोग राजधानी पटना में लाटरी के नाम पर ठगी करते थे, इनके पास से पुलिस ने 13 मोबाइल बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर जकियारपुर में स्थित एक निजी मकान में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शातिर ठगों में से तीन कर्णाटक के हैं जबकि एक बिहार का। पुलिस पूछताछ में ठगों ने अपनी पहचान नालंदा निवासी चिंटू कुमार, कर्नाटक निवासी रोबिन इटिफ डीकोस्टर, मधुसुदन रेड्डी और गोविंद राज के रूप में बताई। एसपी ने बताया कि इनके पास बरामद मोबाइल से लाखों रूपये के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है।
यह भी पढ़ें - नालंदा में अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर कार्रवाई का लोगों ने किया विरोध तो पुलिस ने चटकाई लाठी, फिर तो...
सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि ये लोग कई तरह से लोगों को निशाना बनाते थे जिसमें ये लोग ईमेल के माध्यम से लाटरी का लोभ लोगों को दे कर लिंक भेजते थे और फिर संपर्क कर उनसे लाटरी में जीते गए रूपये पाने के लिए टैक्स के रूप में कुछ रूपये की ठगी करते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इनके गिरोह में और भी लोगों के शामिल होने की पुष्टि हुई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पूछताछ जारी है। गिरफ्तार ठगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे लोग पूरे देश के लोगों को अपना टार्गेट बनाते थे और उनसे ठगी करते थे।
यह भी पढ़ें - रोजगार के लिए दिए जाने वाले दस हजार रूपये दो पुरुषों को भी मिला, लौटाने के नोटिस पर कहा 'हम तो गरीब हैं...'
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट