पितरों को पिंडदान करने एमपी से गया जी जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना का शिकार, एक की मौत कई जख्मी...
पितरों को पिंडदान करने एमपी से गया जी जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना का शिकार, एक की मौत कई जख्मी...

कैमूर: कैमूर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दस अन्य जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं पुलिस मौके पर पहुँच कर सभी जख्मियों को अस्पताल पहुंचाया। घटना कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवर ब्रिज के समीप की है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश से गया जी में पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं से भरी एक बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में बस के खलासी की मौत हो गई जबकि करीब 10 व्यक्ति जख्मी हो गए। बस में सवार सभी व्यक्ति मध्य प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं जो पहले काशी आये थे और वहां से गया जी में पिंडदान करने जा रहे थे इसी दौरान कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवरब्रिज के समीप एनएच 19 पर ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें - पप्पू ने की सीएम नीतीश की तारीफ तो पीएम पर..., कहा 'कोई कुछ भी कहे पूर्णिया एयरपोर्ट तो...
घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि करीब 10 अन्य जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि बस में 38 व्यक्ति सवार थे और सभी गया जी जा रहे थे। घटना के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई। घटना के बाद NHAI पेट्रोलिंग की टीम क्रेन की मदद से बस को सड़क के किनारे करने में जुट गई। इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवर ब्रिज के समीप एक बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें - महिलाओं के बाद CM ने अब युवाओं के लिए की बड़ी घोषणा, अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत...