मुखिया के घर में हथियारों का जखीरा, एसपी के नेतृत्व में 7 थानों की पुलिस ने जब्त किये कई लग्जरी कार...
मुखिया के घर में हथियारों का जखीरा, एसपी के नेतृत्व में 7 थानों की पुलिस ने जब्त किये कई लग्जरी कार...

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुखिया के घर से बरामद हथियारों के जखीरा को देख पुलिस भी हैरान रह गई। इसके बाद पुलिस ने मुखिया को हिरासत में ले लिया जबकि मुखियापति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पूर्वी चंपारण के हरिसिद्धी थाना क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत की है जहां शुक्रवार को अचानक भारी संख्या में पुलिस पहुंची और पूरे गाँव को छावनी में तब्दील करते हुए मुखिया के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुखिया फरजाना अंसारी के घर से पुलिस ने कार्बाइन समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने मुखिया के घर से एक कार्बाइन, 5 पिस्टल, 100 से अधिक जिंदा कारतूस और 7 लग्जरी वाहन जब्त किया है।
यह भी पढ़ें - अब शिक्षक बनेंगे बस कंडक्टर! CO ने जारी किया अजीब फरमान...
बताया जा रहा है कि मुखिया फरजाना अंसारी का पति कमरुद्दीन एक कुख्यात अपराधी है और उसके ऊपर करीब दो दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखिया के घर छापेमारी के लिए एसपी के नेतृत्व में सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार, सद्र डीएसपी-2 जितेश पाण्डेय, साइबर डीएसपी अभिनव परासर के साथ ही सात थानों की पुलिस पहुंची थी। मुखिया के घर भारी संख्या में पुलिस बल देख आसपास के लोग भी चकित रह गए लेकिन जब छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ तो फिर चौंक गए। मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुखिया पति कमरुद्दीन अंसारी के विरुद्ध विभिन्न थानों में 21 संगीन मामले दर्ज हैं जबकि वह अभी हाल ही में एक मामले में मुंबई की जेल से छूट कर आया है। बता दें कि मुखिया फरजाना अंसारी उप चुनाव में खड़ा हुई थी और जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें - वाल्मिकीनगर टाइगर रिजर्व से बाहर निकला बाघ, महिला को बनाया...