बिहार चुनाव से पहले सीवान में एके-47 और कार्बाइन समेत हथियारों का जखीरा बरामद, गिरफ्तार अपराधी हैं इस गिरोह के सदस्य...
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस समेत अन्य सभी जांच एजेंसियां ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीवान पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. अपराधियों ने बताया कि..

सिवान: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता को लेकर बिहार में पुलिस समेत सभी सुरक्षा जांच एजेंसियां पूरी तरह सतर्क है और अवैध हथियार समेत मादक पदार्थ एवं शराब के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ एवं सीवान पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एके 47 और कार्बाइन समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया है साथ ही तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। बिहार एसटीएफ की टीम ने सीवान में यह कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है साथ ही हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधी रईस खान और अयूब खान गिरोह के सदस्य हैं जिनकी पहचान बाबू अली अंसारी उर्फ़ बाबू अंसारी, अब्दुल कलम आजाद अंसारी और शमीना खातून के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें - भाजपा चुनाव समिति ने 110 सीटों के लिए बना ली उम्मीदवारों की सूची, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा...
गिरफ्तार अपराधियों के पास एसटीएफ की टीम ने एक एके-47 रायफल, एक कार्बाइन, एक-47 का दो मैगजीन, कार्बाइन का दो मैगजीन, एक दोनाली रायफल, एके-47 का 143 कारतूस, एक देशी कट्टा, .315 बोर का दो जिंदा कारतूस, 8.12 बोर का 3 जिंदा कारतूस. 9 एमएम का 19 जिंदा कारतूस बरामद किया है। हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि सभी अपराधी रईस खान और अयूब खान का है जो कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षित रखने के लिए उसे दिया था। फ़िलहाल पुलिस सभी अपराधियों को जेल भेज कर अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - तीन दिनों से एयरपोर्ट पर घूम रही थी महिला, CISF ने पकड़ा और फिर...