राजधानी पटना की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अलग अलग जगहों से हथियारों के जखीरा समेत 45 लाख...
राजधानी पटना की पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अलग अलग जगहों से हथियारों के जखीरा समेत 45 लाख...

पटना: राजधानी पटना की पुलिस इन दिनों अपराध नियंत्रण और अवैध हथियार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात नौबतपुर और पालीगंज इलाके में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार और शराब के साथ साथ ही तीन बदमाशों को बिह गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार राजधानी पटना में लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में बीती रात नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोनवा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर चार देशी कट्टा, दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन, 39 जिंदा कारतूस, 13 खोखा, एक रामपुरी चाकू, एक तलवार, दो मोबाइल बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गोनवा गांव में भारी मात्रा में हथियार जमा की गई है और वह किसी व्यक्ति की हत्या के लिए सप्लाई किया जाना है। सूचना के आधार पर कई थानों की पुलिस ने राकेश कुमार और उपेंद्र कुमार के घर छापेमारी कर हथियार बरामद की गयी है। गिरफ्तार राकेश का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। सिटी एसपी ने बताया कि पालीगंज में दीपक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद की गई है। यह कार्रवाई अवैध हथियार कारोबार और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों के लिए एक संदेश भी है कि आप इन गतिविधियों से दूर हो जाइये अन्यथा आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - IIT पटना के 21 प्रोफेसर का नाम दो प्रतिशत..., निदेशक ने कहा 'यह हमारे संस्थान के लिए...'
वहीं दूसरी तरफ गौरीचक थाना की पुलिस ने भी बाप-बेटा गैंग का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि बीती रात गौरीचक थाना की पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम गुप्त सूचना के आधार पर हत्या के एक मामले के आरोपी लालबाबू गोप को गिरफ्तार करने के लिए दीदारगंज थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में छापेमारी के लिए पहुंची थी। छापेमारी के दौरान घर से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 35 गोली, 5 मोबाइल, एक टैब और 45 लाख 68 हजार 400 रूपये नकद बरामद की गई।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने आरोपी लालबाबू गोप और उनके पुत्र अभिषेक को गिरफ्तार किया है। दोनों पिता पुत्र के विरुद्ध दीदारगंज थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है साथ ही बरामद रूपये को लेकर इनकम टैक्स को भी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में ये लोग अभी तक अलग अलग बहाने बना रहे हैं लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये रूपये अपराध से ही अर्जित की गई है। लालबाबू गोप का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वे अभी भी कई हत्या समेत कई अन्य मामले में वांछित हैं।
यह भी पढ़ें - यूपी बिहार में होती है बारिश तो कोलकाता में हो जाता है जलजमाव, पश्चिम बंगाल की सीएम ने दिया अजीब बयान...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट