BPSC परीक्षा दे वापस लौट रहे अभ्यर्थी की रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक से मौत
BPSC परीक्षा दे वापस लौट रहे अभ्यर्थी की रेलवे स्टेशन पर हार्ट अटैक से मौत

नालंदा: नालंदा में एक BPSC अभ्यर्थी की बिहार शरीफ स्टेशन पर हार्ट अटैक से मौत के बाद हड़कंप मच गया। युवक की पहचान गया ज़िला के टेकारी थाना क्षेत्र फ़ेनागी गांव निवासी गोपाल केवट के 32 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई। घटना के संबंध में मृतक के पिता गोपाल केवट ने बताया कि गौरव लखीसराय ज़िले में रहकर पारा मेडिकल की पढ़ाई रेडियोलोजी से कर रहा था। साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी भी करता था। शुक्रवार की शाम लखीसराय से परीक्षा देने बिहारशरीफ़ पहुंचा था।
सुबह में वह कमरुद्दीनगंज मोहल्ला में स्थित आवासीय विद्यालय परीक्षा केंद्र पहुंच कर परीक्षा दी और वापस स्टेशन पर पहुंच घर जाने के लिए ट्रेन के इंतज़ार में प्लेटफॉर्म पर बैठ गया और उसी तरह रह गया। जब सुबह आज सुबह किसी व्यक्ति ने जीआरपी पुलिस को स्टेशन पर युवक की मौत की सूचना मिली तो वह प्लेटफॉर्म पर जाकर उठाने का प्रयास किया लेकिन नहीं उठ पाया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के एडमिट कार्ड से पहचान कर परिवार वाले को दी। फ़िलहाल पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।
घटना के संबंध में जीआरपी रेल थाना की पुलिस संजय पंडित ने बताया कि सुबह किसी ने सूचित किया कि एक अभ्यर्थी स्टेशन पर मृत पड़ा है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को कब्ज़े में लेकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट चुकी हैm आपको बताते दें कि शनिवार को संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा बिहार सिविल सेवा परीक्षा को लेकर नालंदा के बिहार शरीफ अनुमंडल में कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 21480 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।