गया के पहाड़पुर स्टेशन के पास कोयला लदी मालगाड़ी में लगी आग..
                        Gaya :- कोयल लदी मालगाड़ी में आग लगने से अफरा तफरी मच गई, काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
यह हादसा गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. शुक्रवार की सुबह एक कोयला लदी मालगाड़ी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रेल प्रशासन के अनुसार मालगाड़ी के 20 वीं बोगी से धुआं उठता देख मालगाड़ी चालक सतर्कता और सावधानी बरतते हुए बिना समय गंवाए मालगाड़ी को रोककर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। इस तरह की सूचना मिलते हीं रेलवे प्रशासन द्वारा अग्निशमन विभाग को मौके पर बुलाया गया। अग्निशमन विभाग ने रेलकर्मियों के सहयोग से मालगाड़ी के उक्त कोयला लदी बोगी पर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फिर क़रीब एक घंटे के मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पर लिया गया।कोयला लदी मालगाड़ी बाढ़ NTPC जा रही थी।
गया से मनीष की रिपोर्ट