darsh news

चुनाव से पहले सामाजिक उन्माद फैलाने की साजिश या...? गया जी में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी...

गया में मगध सम्राट जरासंध के प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने हाथ तोड़ा, चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया, चंद्रवंशी समाज में आक्रोश

A conspiracy to spread social frenzy before the elections or
चुनाव से पहले सामाजिक उन्माद फैलाने की साजिश या...? गया जी में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी...- फोटो : Darsh News

गया जी: बिहार के गया जी में जरासंध की प्रतिमा को शनिवार रात आज सामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। सुबह स्थानीय लोग जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो देखा कि जरासंध की आदमकद प्रतिमा के हाथ तोड़े गए हैं और चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इस घटना से पूरे चंद्रवंशी समाज में आक्रोश फैल गया है। घटना गयाजी-डोभी मुख्य स्थित धनवा गांव की है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग आगामी चुनाव से पहले गांव में जातीय तनाव फैलाने की मंशा से ऐसी हरकतें कर रहे हैं।

प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह समाज में उन्माद फैलाने की साजिश है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों को तत्काल पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो चंद्रवंशी समाज जिला से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन करेगा।

घटना की सूचना मिलते ही बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। बोधगया के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से लिखित शिकायत मांगी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr