darsh news

शातिर एयर होस्टेस गिरफ्तार, जानें किस अंग में छुपाकर ला रही थी सोना..

A cunning air hostess arrested, she was smuggling gold hidde

DESK :- शातिर एयर होस्टेस की चोरी पकड़ी गई है.. वह आधा किलो से ज्यादा सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी।एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस एयर होस्टेस से केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर  एक किलो सोना बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

 गिरफ्तार एयर होस्टेस का नाम सुरभि खातून है और वह कोलकाता की रहने वाली है. सुरभि खातून पहले भी कई बार सोना की तस्करी कर चुकी है, लेकिन इस बार उसकी चोरी पकड़ी गई है. गुप्त सूचना के आधार पर जब केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया विभाग ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 690 ग्राम सोना बरामद किया गया। सुरभि मस्कट से कन्नूर में उतरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की केबिन क्रू मेंबर थी।

दरअसल कन्नूर एयरपोर्ट पर तैनात डीआरआई की टीम को खबर मिली थी कि एक एयर होस्टेस करोड़ों रुपए का सोना लेकर पहुंची है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने जब एयर होस्टेस की तलाशी ली तो उसके पास से करोड़ों का सोना मिला। सोना को जिस तरह से एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देख अधिकारी भी हैरान रह गए। इस तरह की सोना तस्करी का यह पहला मामला सामने आया है.


Scan and join

darsh news whats app qr