darsh news

मतदान से एक दिन पहले रीतलाल यादव की बेटी ने की भावुक अपील, जेल से चुनाव लड़ रहे हैं राजद प्रत्याशी...

मतदान से एक दिन पहले रीतलाल यादव की बेटी ने की भावुक अपील, जेल से चुनाव लड़ रहे हैं राजद प्रत्याशी...

A day before the voting, Ritesh Yadav's daughter made an emo
मतदान से एक दिन पहले रीतलाल यादव की बेटी ने की भावुक अपील, जेल से चुनाव लड़ रहे हैं राजद प्रत्याशी...- फोटो : Darsh News

पटना: राज्य के 121 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है जिसके लिए चुनाव प्रचार का सिलसिला मंगलवार की शाम थम गया है। सभी प्रत्याशी अब घर घर जा कर जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। इस बीच दो प्रत्याशी जेल से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके विधानसभा सीट पर भी कल मतदान होना है। एक तरफ मोकामा से जदयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड में बेउर जेल में बंद हैं तो दूसरी तरफ दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव रंगदारी मामले में भागलपुर जेल में बंद हैं।

मोकामा विधानसभा सीट पर अनंत सिंह के जेल जाते ही उनके लिए चुनाव प्रचार का जिम्मा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ले लिया तो दूसरी तरफ रीतलाल यादव के चुनाव प्रचार का जिम्मा उनकी बेटी श्वेता सिन्हा ने संभाली हुई है। श्वेता सिन्हा लगातार जगह जगह जा कर लोगों से मुलाकात अपने पिता के समर्थन में वोट की अपील कर रही हैं। इधर चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से हाथ जोड़ कर अपील करते हुए कहा कि चुनावी साजिश के तहत मेरे पापा को झूठे मुकदमे में फंसा कर भागलपुर जेल में बंद कर दिया गया है। 6 नवम्बर को भारी संख्या में वोट दे कर आप लोग उन्हें जितायें।

यह भी पढ़ें   -   मतदान से ठीक एक दिन पहले जन सुराज के एक और उम्मीदवार हटे पीछे, भाजपा को भी लगा बड़ा झटका...

बता दें कि रीतलाल यादव ने राजद से टिकट मिलने के बाद भागलपुर जेल से पुलिस अभिरक्षा में आकर अपना नामांकन दाखिल किया था और फिर उन्हें जेल जाना पड़ा था। नामांकन के बाद उनकी बेटी श्वेता ने चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला और पुरे क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों से संपर्क कर रही है। इधर सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव भी अपनी बेटी मीसा भारती के साथ रीतलाल यादव के समर्थन में एक रोड शो किया था जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे थे।

यह भी पढ़ें   -    कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी पटना में बड़ा हादसा, तीन की मौत, 12 जख्मी...


Scan and join

darsh news whats app qr