darsh news

नवादा में थाना में मिली लाश तो गया जी में हाथ पैर बांध कर युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में...

नवादा में थाना में मिली लाश तो गया जी में हाथ पैर बांध कर युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में...

A dead body was found in the police station in Nawada, while
नवादा में थाना में मिली लाश तो गया जी में हाथ पैर बांध कर युवक की हत्या, प्रेम प्रसंग में...- फोटो : Darsh News

नवादा/गया जी: बिहार के नवादा में एक बड़ी घटना सामने आई है जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस थाना में बवाल करने लगे। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि पुलिस की अभिरक्षा में एक नाबालिग किशोर की मौत हो गई। मृतक के गले पर रस्सी का निशाना पाया गया है। लोगों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है और जम कर हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए हैं वहीँ थाने में सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है।

मामले में बताया जा रहा है कि काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव निवासी 16 वर्षीय सन्नी कुमार का प्रेम प्रसंग गांव की एक लड़की प्रीति कुमारी के साथ था। लड़की का भाई बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। लड़का लड़की दोनों एक सप्ताह पहले घर से भाग गए थे जिसके बाद लड़की के भाई ने पुलिस में मृतक सन्नी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। बुधवार की शाम पुलिस सन्नी को हिरासत में लेते हुए थाना ले गई थी और अगले दिन सुबह में थाना परिसर में ही उसकी लाश बरामद हुई। 

यह भी पढ़ें     -      गृह मंत्री सम्राट चौधरी और उनकी पुलिस को अपराधियों ने दी बड़ी चुनौती, दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए सरे आम लूट लिए एक करोड़...

किशोर के मौत की खबर मिलने के बाद परिजन समेत स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और थाना पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। लोगों ने पुलिस पर लड़की के परिजनों के साथ मिलीभगत कर हत्या करने का आरोप लगाया और जम कर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी। घटना के संबंध में DSP राकेश कुमार ने बताया कि थाना परिसर में नाबालिग की मौत की खबर मिली है। फ़िलहाल थाना में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक के विरुद्ध प्रेम प्रसंग का मामला दर्ज था।

वहीं दूसरी तरफ गया जी में भी प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या अपराधियों ने कर दी। मृतक की पहचान संजय कुमार के रूप में की गई है। मृतक का हाथ पैर बाँध कर उसके कनपट्टी और गर्दन में गोली मारी गई है। मृतक के परिजनों ने कहा कि उसकी प्रेमिका ने फोन कर मिलने बुलाया था और जब वह पहुंचा तो वहां उसके परिजनों ने पकड लिया और हाथ पैर बांध कर पहले पिटाई की फिर गोली मार कर हत्या कर दी। घटना गया जी के कोंच थाना क्षेत्र की है जहाँ कजिबिगाहा निवासी संजय कुमार की हत्या उसके प्रेमिका के परिजनों ने कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था और उससे शादी कर ली थी। हाल ही में वह अपने गांव लौटा था और उसकी प्रेमिका अपने माता पिता के घर चली गई थी। मामले में थानाध्यक्ष ने कहा कि फ़िलहाल घटना के संबंध में किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है, फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें     -     कल राज्य की 10 लाख महिलाओं को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, अब तक 1.40 करोड़ महिला के...


Scan and join

darsh news whats app qr