darsh news

पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के आवास के पास शव मिलने से सनसनी..

A dead body was recovered from near the residence of former

Hajipur -लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के घर के बाहर अज्ञात शव बरामद की गई है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई.

  मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छान बीन में जुटी दरअसल लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के तीनपुलवा घाघरा चौक रोड स्थित लालगंज बांग्ला के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति की शव देख सनसनी फैल गई। जिसके बाद लोगों ने डायल 112 की पुलिस को सूचना दी तथा लालगंज थाना को भी सूचना दी गई सूचना मिलते ही लालगंज थाना के प्रभारी रोहित कुमार, पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार पांडे, विपिन कुमार दलबल के साथ सूचना की सत्यापन करने पहुंचे जहां उन्होंने झाड़ी में एक अज्ञात सबको पाया। हालांकि इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि एक विक्षिप्त व्यक्ति जो पिछले कई दिनों से मुन्ना शुक्ला के बंगला के बाहर झाड़ी के पास रहता था और कूड़ा कचरा आदि चूना करता था। जहां आज सुबह में जब सफाई कर्मी बंगले के बाहर सड़क की सफाई करने पहुंचे तो उनकी नजर उक्त लाश पर पड़ी. जिसके बाद उक्त सफाई कर्मी के द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई। सूचना उपरांत मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कवायद में जुट गई है।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr