darsh news

मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर झाड़ी में मिला हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप

A hand grenade was found in a bush some distance away from t

MUNGER-  मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में अभी चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. इस बीच मतदान केंद्र से कुछ ही दूरी पर एक कचरे के ढ़ेर में हैंड ग्रेनेड  बम मिला है जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

  मुंगेर शहर के वार्ड संख्या 19 के रायसर टोला में कूड़े के ढेर पर एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है. जब कूड़े के ढेर के पास कुछ बच्चे कचड़ा  चुनने गए तभी कुछ अजीब गोल लंबा टाइप का दिखाई दिया,जब नजदीक गया तो हेंड ग्रेनेड दिखाई दिया जिसके बाद वे लोग हल्ला करना शुरू कर दिए जिसके बाद आस पास के लोग जुट गए.

 कूड़े की ढेर पर एक हैंड ग्रेनेड की सूचना आस पास के लोगो ने वासुदेवपुर थाना को दी,जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है ओर जांच में जुटी है। वही घटना स्थल पर पहुंची बम स्क्वाड की टीमउस हैंड ग्रेनेड को एक बॉक्स में रखकर  चली गई.

मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि एक कूड़े की झाड़ी में हैंड ग्रेनेड मिला है जंहा बम स्क्वाड के टीम को बुलाई गई है टीम आ गई है और बम को अपने कब्जे में ली गई है और पुलिस जांच कर अनुसंधान करेगी जो सही होगी उसपर सीधी तौर पर कार्रवाई करेगी।


मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट






Scan and join

darsh news whats app qr