darsh news

तेज रफ्तार हाईवा ने थाने के निजी ड्राइवर को कुचला,मौके पर बवाल

A high speed truck crushed the police station's private driv

Jamui- एक सड़क दुर्घटना में साहिबा ने पुलिस थाने के निजी ड्राइवर को कुचल दिया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे में आग लगा दी.यह मामला जमुई जिले  के झाझा थाना क्षेत्र के इटावा गांव से है. यहां तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति झाझा थाना में प्राइवेट रूप में ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। और अपने परिवार का भरन पोषण करता था। मृत युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के टहवा निवासी नियाज़ अंसारी उम्र 45 के रूप में हुआ। मृत व्यक्ति अपने पीछे तीन बेटी और एक बेटा को छोड़ गया।

इस घटना को लेकर उग्र ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और हाईवा को आग के हवाले कर दिया।और मुआवजे की मांग कर रहा है।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद झाझा पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थित को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है।

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr