darsh news

राजधानी के झोपड़पट्टी में चलता है नशा का बड़ा कारोबार, एक बार फिर भारी मात्रा में...

राजधानी के झोपड़पट्टी में चलता है नशा का बड़ा कारोबार, एक बार फिर भारी मात्रा में...

A huge drug trade is going on in the slums of the capital.
राजधानी के झोपड़पट्टी में चलता है नशा का बड़ा कारोबार, एक बार फिर भारी मात्रा में...- फोटो : Darsh News

पटना: शराबबंदी वाले बिहार में इन दिनों नशीले इंजेक्शन और दवाइयों का कारोबार भी काफी फल फूल रहा है। हालांकि पुलिस लगातार नशे के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है और नशीली वस्तुएं बरामद भी कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर राजधानी पटना की पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किये हैं। एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि गर्दनीबाग ठाना को सूचना मिली थी कि धारीचक, अनीसाबाद स्थित निजी हॉस्पिटल के सामने एक मकान में नशीले इंजेक्शन का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 400 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया। 

यह भी पढ़ें    -    बिहार में शराबबंदी और नाम PK, प्रशांत किशोर के आरोपों पर BJP ने किया जबर्दस्त पलटवार कहा 'हर जगह से...'

गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कंकड़बाग के झोपड़पट्टी में छापेमारी कर 500 नशीली सुई, 36 हजार रूपये नकद और 10 मोबाइल फोन बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस नशीले इंजेक्शन कारोबार के गैंग का पता लगाने में जुटी हुई है। बता दें कि बीते सप्ताह भी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग में स्थित एक झोपड़पट्टी और पटना सिटी में छापेमारी कर करीब 15 हजार नशीली सुई, करीब 76 हजार प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद की थी। इस दौरान पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। फ़िलहाल पुलिस नशीले इंजेक्शन और दवा के कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है और लगातार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें    -    प्रतिशोध में हुई थी हर्ष की हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा तो उसने बताया...


Scan and join

darsh news whats app qr