पटना में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई थी ट्रेन...
पटना में टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई थी ट्रेन...

पटना: बिहार के पटना में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। पटना के फतुहा में एक ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई जिसके बाद एक बड़ा रेल हादसा टल गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और आनन फानन में ट्रेन के दोनों हिस्सों को जोड़ कर ट्रेन को रवाना किया। बताया जा रहा है कि फतुहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को डाउन लाइन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस का कपलिंग टूटने की वजह से दो हिस्सों में बंट गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:10 बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस जैसे ही फतुहा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई और प्लेटफार्म छोड़ते ही अचानक दो बोगियां मुख्य रैक से अलग हो गई।
यह भी पढ़ें - राजधानी में फिर से हुआ लाठीचार्ज, दारोगा भर्ती परीक्षा की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाए डंडे
मामले की जानकारी मिलते ही गार्ड और स्टेशन मास्टर को जानकारी मिली तुरंत ट्रेन रोकी गई। इसके बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी और टेक्निकल टीम पहुंची और करीब 21 मिनट बाद ट्रेन को जोड़ा गया। ट्रेन की पूरी तरह जांच के बाद उसे 09:02 बजे रवाना किया गया। हालाँकि इस दौरान किसी भी यात्री या अन्य किसी तरह की क्षति नहीं हुई। मामले में रेलवे अधिकारी ने बताया कि कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई थी।फ़िलहाल उसे जोड़ कर ट्रेन रवाना कर दी गई है साथ ही कपलिंग टूटने के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन संयोग से ट्रेन अभी प्लेटफार्म से रवाना ही हुई थी।
यह भी पढ़ें - यूट्यूबर के साथ तेजस्वी पहुंचे थाना, दर्ज कराया मंत्री जीवेश मिश्रा के विरुद्ध मामला