राजधानी में किशोरी की संदिग्ध मौत में आया नया मोड़, यह आरोप लगाते हुए परिजनों ने जम कर किया हंगामा...
राजधानी में किशोरी की संदिग्ध मौत में आया नया मोड़, यह आरोप लगाते हुए परिजनों ने जम कर किया हंगामा...
पटना: बीते दिनों राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी की मौत के मामले ने अब नया रूप ले लिया है। मृतिका के परिजनों ने बुधवार को घटनास्थल के समीप पहुंच कर जम कर हंगामा किया। लोगों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाये और कहा कि पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है। हंगामा कर रहे लोगों ने मृतिका के रेप की आशंका जाहिर की है और कहा कि अगर उसे मरना ही था या आत्महत्या ही करना था तो अपने घर के छत से कर लेती या कहीं और जगह पर जा कर मरती इस खाली बिल्डिंग में ही क्यों आई? पुलिस को इस मामले की गहन जांच करनी चाहिए और हमें पुलिस न्याय दिलाये।
हंगामा के दौरान मृतिका किशोरी के परिजनों ने कहा कि शव को देखने से साफ प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ किसी ने गलत काम किया है लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या बता कर मामला रफा दफा करने की कोशिश में जुटी हुई है। आक्रोशित परिजन और स्थानी लोगों ने नाला रोड में सड़क जाम कर दिया और आगजनी करते हुए जम कर हंगामा किया। परिजनो का कहना है कि किसी ने उसे बहला कर इस बिल्डिंग में बुलाया और उसके साथ गलत काम करने के बाद हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें - अगले वर्ष बिहार के युवाओं के लिए नौकरी की नहीं होगी कमी, CM नीतीश ने अधिकारियों को कहा 'हर हाल में...'
हालांकि मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई और पूरी जांच का आश्वासन दे कर हंगामा शांत कराया लेकिन लोग अड़े हुए थे कि पुलिस मामले की सही तरीके से जांच नहीं कर रही है। पुलिस पूरा सीसीटीवी फूटेज सामने लाये और जो भी गुनाहगार हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। बता दें कि बीते दिनों नाला रोड स्थित एक अपार्टमेंट की छत से गिर कर एक युवती की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया था। फ़िलहाल मृतिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया है।