बीते दिनों हुई थी व्यक्ति की संदिग्ध मौत, अब पत्नी ने कहा कुछ ऐसा कि मामले में आ गया नया मोड़...
बीते दिनों एक व्यक्ति का शव उसके घर में ही संदिग्ध हालत में बरामद हुआ था. व्यक्ति के पिता ने आत्महत्या की बात कही थी लेकिन अब उसकी पत्नी ने मामले नया मोड़ ला दिया है

गया जी: गया जी में एक महिला ने अपने ही ससुर, देवर और परिवार के अन्य सदस्यों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। महिला ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा है कि जमीन बंटवारा के विवाद में उसके ससुर और परिवार के अन्य लोगों ने ही साजिश के तहत उसके पति की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दे रहे हैं। मामला गया जी के चाकंद थाना क्षेत्र के बारा गांव का है जहां बीते 29 अगस्त को एक व्यक्ति शाहिद का शव संदिग्ध हालत में उसके ही घर से बरामद हुआ था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पिता समेत अन्य परिजनों ने जांच के क्रम में आत्महत्या की बात कही थी जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्रवाई शुरू की थी। अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है जब उसकी पत्नी ने अपने ही ससुर, देवर, ननद समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें - केरल कांग्रेस के पोस्ट पर तेजस्वी ने कह दी ये बात, तो जदयू-भाजपा ने कहा 'बिहारी जब..'
मामले में मृतक की पत्नी शमा परवीन ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह अपने पति के साथ कोलकाता में रहती थी। इसी बीच मेरे ससुर मोहम्मद मतलूब आलम ने फोन का र्ज्मिन बंटवारा और कागजात ठीक करवाने की बात कह घर बुलाया। घर आने के बाद 29 अगस्त को मुझे मेरे पति की मौत की खबर दी गई और ससुराल के लोगों ने कहा कि उसने खुद ही आत्महत्या कर ली है। मृतक की पत्नी ने कहा कि मेरे पति छोटे कद के थे और एक छोटी गमछी के सहारे वह खुद फांसी लगा ही नहीं सकते हैं। मतलब साफ है कि साजिश के तहत उनकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। मृतक की पत्नी ने अपने ससुर मोहम्मद मतलूब आलम, देवर साजिद आलम, देवरानी सजिया परवीन, ननद काफिला परवीन और शबनम परवीन पर हत्या का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें - B for Bidi and Bihar: भाजपा जदयू ने किया करार पलटवार, डिप्टी सीएम ने याद दिलाया चरित्र तो JDU ने कहा 'बीड़ी के धुएं..'
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट