darsh news

नालंदा में अवैध संबंध में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या..

A person was brutally murdered in Nalanda due to illicit rel

Nalanda :- एक व्यक्ति की निर्मम तरीके से पिटाई कर हत्या का मामला नालंदा जिले से सामने आया है. मृतक की पहचान हरगावां गांव निवासी जयंत पांडे के तौर पर की गई है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करता था. पूर्व के विवाद में इनकी लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या की गई है. परिवार के बाकी सभी सदस्य सिलाव में व्यवसाय करते हैं. पुलिस द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव गांव के सड़क किनारे पड़ा है. जब परिवार वाले अस्पताल पहुंच देखा तो उनकी पहचान की गई. जिससे शरीर के कई हिस्से में ज़ख्म के निशान मिले हैं. जिससे यह प्रतीत होता है, निर्मम तरीके से उसकी हत्या की गई है. वहीं, सूत्रों की मानें तो मृतक का गांव की ही किसी महिला से अवैध संबंध था, जिसको लेकर यह घटना घटी है. परिवार में पत्नी के अलावा 3 पुत्री और एक परिवार हैं. वहीं, घटना के संबंध में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गांव के निकट ग्रामीणों द्वारा सुबह सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में गिरा पड़ा है. पुलिस ने तत्पश्चात उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाई जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

रिपोर्ट- मो. महमूद आलम



Scan and join

darsh news whats app qr