darsh news

BJP के बागी नेता ने कफन ओढ़ कराया अपना नामांकन, कहा 'एक वोट दो या फिर एक लकड़ी'

विधानसभा चुनाव को लेकर कई टिकट के दावेदारों का टिकट कट गया. इसके बाद कई नेताओं ने पार्टी से बगावत कर अपना नामांकन दाखिल कराया लेकिन अररिया के यह नेता जी ने कफन ओढ़ लिया और लोगों से कहा कि...

A rebel BJP leader filed his nomination wearing a shroud
BJP के बागी नेता ने कफन ओढ़ कराया अपना नामांकन, कहा 'एक वोट दो या फिर एक लकड़ी'- फोटो : Darsh News

अररिया: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ सभी दलों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा से टिकट कटने से नाराज एक नेता आजकल कफन ओढ़ कर विरोध जता रहे हैं। अररिया के नरपतगंज विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद उन्होंने कफन ओढ़ कर प्रेस कांफ्रेंस किया था और घोषणा की थी कि वे अकेले ही मैदान में उतरेंगे इसके बाद नामांकन के अंतिम दिन उन्होंने अपना नामांकन करवाने पहुंचे। जब वे नामांकन करवाने पहुंचे तो उन्हें देखने वाले देखते ही रह गए क्योंकि उनकी वेशभूषा ही ऐसी थी। अररिया के वरिष्ठ भाजपा नेता अजय झा टिकट नहीं मिलने से नाराज हो कर कफन ओढ़ कर अपना नामांकन करने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें    -    NDA पर मैं अकेला ही भारी हूं, पूर्णिया MP पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात...

इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि मैंने भाजपा में रह कर काफी सेवा की लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया गया इसलिए निर्दलीय मैदान में हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे 'एक वोट दे दो या फिर एक लकड़ी'। भाजपा के बागी नेता अजय राय ने पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी में ब्राह्मण के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं नरपतगंज का बेटा हूँ और अब मैंने कफन ओढ़ लिया है। अब आप इस बेटा और भाई को आशीर्वाद दे कर कफन को उतार दीजिये या हमें इसी कफन के साथ दफना दीजिये। उन्होंने बिहार में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया वहीं नेताओं के ठगने का भी आरोप लगाया और कहा कि लंबे समय से भाजपा में रह कर तन मन धन से सेवा कर रहे हैं लेकिन उन्हें जिला से लेकर दिल्ली तक ठगा गया है। अजय झा ने इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि वे एकमात्र बेदाग नेता हैं बाकि अन्य नेताओं ने तो राजनीति की छवि को बर्बाद कर दिया है।

यह भी पढ़ें    -    इनका कल्चर अभी भी नहीं बदला है, JDU - BJP ने महागठबंधन को लठबंधन कहते हुए किया बड़ा दावा...


Scan and join

darsh news whats app qr