BIG BREAKING : पटना में युवती को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, लोगों ने जमकर की आगजनी

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार युवती को रौंद दिया. जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और एग्जीबिशन रोड चौराहे पर जमकर बवाल काटा.
बताया जा रहा है कि, युवती अनाथ थी. वह बिजली ऑफिस में काम करती थी. वह साइकिल से अपने ऑफिस ही जा रही थी कि तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
वहीं, जब पुलिस को घटना की सूचना दी गई तब पुलिस काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और चौराहे पर ही युवती के शव को रखकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने आगजनी भी की. जिसके कारण यातायात ठप्प हो गया.