darsh news

यात्रियों से भरी बस में अचानक लगी आग, मौके पर मची अफरा-तफरी

A sudden fire broke out in a bus full of passengers, there w

खबर औरंगाबाद जिले से है जहां चलती बस में अचानक से देखते ही देखते आग लग गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बस में मौजूद लोगों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर उन सभी को सही सलामत बस से बाहर निकाला गया. यह पूरा मामला जिले के ढ़िबरा थाना क्षेत्र में देव-बालूगंज पथ पर चट्टी बाजार के पास की है. हालांकि, बस में अचानक आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. 

इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि बस में आग लगते ही बस का चालक और खलासी मौके से फरार हो गया. आग लगते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर चारो ओर धुआं ही धुआं हो गया. धुआं के कारण दम घुटने की स्थिति पैदा हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से यात्रियों ने जैसे-तैसे बस से निकलकर अपनी-अपनी जान बचाई. बस में सवार सभी यात्री सही सलामत है. अबतक किसी को किसी तरह का नुकसान नही पहुंचा है.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मोटर पंप एवं अन्य साधनों से काफी मशक्कत कर किसी तरह से आग पर काबू पाया. हालांकि, बस में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची भी लेकिन तब तक ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, बस औरंगाबाद से देव, चट्टी बाजार होते बालूगंज जा रही थी. बस जैसे ही चट्टी बाजार के पास पहुंची, वाहन में अचानक से आग लग गई. 

बस जलने लगा और वाहन के आगे-पीछे से गहरे काले धुएं का गुब्बार लग गया. बस से धुआं उठते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने अपने ही संसाधनों से न केवल आग पर काबू पाया बल्कि सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित वापस भी निकाला. लेकिन, अच्छी खबर यह है कि हादसे में जान माल का किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. जलती बस से सुरक्षित निकल जाने पर यात्रियों ने ईश्वर का शुक्र जताया.

Scan and join

darsh news whats app qr