darsh news

850 करोड़ क़े कैलिफोर्नियम की जांच करने विशेषज्ञों की टीम पहुंची गोपालगंज..

A team of experts reached Gopalganj from Mumbai to investiga

Gopalganj-गोपालगंज में बरामद 850 करोड़ का रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की जांच करने मुंबई से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के तीन सदस्यीय टीम गोपालगंज पहुंची है,और बरामद रेडियो एक्टिव पदार्थ callifornium की जांच कर रही है। वही पुलिस गिरफ्तार तस्करो के निशानदेही पर गिरोह के बाकी सदस्यों की  गिरफ्तारी में जुट गई है।

 बताते चलें कि  9 अगस्त को गोपालगंज जिले क़े कुचायकोट थाना क्षेत्र के NH 27 बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने  850 करोड़ की रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तस्कर  यूपी के छोटेलाल,गोपालगंज के चंदन राम और चंदन कुमार गुप्ता है.बरामद कैलिफोर्नियम पदार्थ का वजन 50 ग्राम है।इंटरनेट से प्राप्त इंफॉर्मेशन के आधार पर 1 ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है। बरामद कैलिफोर्नियम पदार्थ का प्रयोग न्यूक्लीयर रिएक्टर से न्यूक्लीयर पावर के उत्पादन और कई गंभीर बीमारी जैसे ब्रेन कैंसर को ठीक करने में होता है।

मुम्बई से जांच करने गोपालगंज पहुंची भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से तीन सदस्यीय टीम ने कुचायकोट थाना में बरामद रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की जांच कर रही है।इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद हैं ।


 गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr