darsh news

शेखपुरा में आयोजित किया जायेगा तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, प्रतिदिन इतने लोग कर सकेंगे आवेदन...

शेखपुरा में आयोजित किया जायेगा तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, प्रतिदिन इतने लोग कर सकेंगे आवेदन...

A three-day passport service mobile van camp will be organiz
शेखपुरा में आयोजित किया जायेगा तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, प्रतिदिन इतने लोग कर सकेंगे- फोटो : Darsh News

शेखपुरा: बिहार में पासपोर्ट कार्यालयों की कमी और बढ़ते आवेदनों की संख्या को देखते हुए पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जगह जगह पर मोबाइल वैन कैंप का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में पटना पासपोर्ट कार्यालय की तरफ से शेखपुरा जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन 16 से 18 सितंबर तक किया जायेगा। इस कैंप में लोगों के नए पासपोर्ट और पुराने पासपोर्ट के रेनुअल के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। कैंप के दौरान प्रतिदिन 55 अपॉइंटमेंट का स्लॉट जारी किया गया है जहां लोग जरुरी कागजातों के साथ पहुंच कर नया पासपोर्ट और पासपोर्ट रेनुअल के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें   -    बिहार की नवाचारी पहलें बन सकती है देशभर में अनुकरणीय मॉडल, जिलों के समग्र विकास पर राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए देश भर के प्रतिनिधि

बता दें कि वर्ष 2024 में पटना पासपोर्ट कार्यालय ने कुल 4 लाख पासपोर्ट के आवेदनों का निपटारा किया। बीते 12 मई को विदेश मंत्रालय ने पटना पासपोर्ट कार्यालय में चिप लगा पासपोर्ट जारी करने की भी शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्रों में आवेदकों की बढती संख्या एवं शेखपुरा में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं होने के कारण मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि अप्रैल 2024 से अब तक दस मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा चुका है जबकि शेखपुरा में यह ग्यारहवां कैंप आयोजित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें   -    सूर्य निकलने से पहले दर्जनों लोग पहुंचे थाना, पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जम कर किया हंगामा...

Scan and join

darsh news whats app qr