नालंदा में कुल 23 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द, इस नेता ने कह दिया 'करेंगे शिकायत..'
नालंदा में कुल 23 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द, इस नेता ने कह दिया 'करेंगे शिकायत..'

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन और स्क्रूटनी का काम खत्म हो चुका है। नालंदा में भी शनिवार को स्क्रूटनी के बाद सभी सात विधानसभा सीटों में 23 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया। अब नालंदा के सभी सीटों पर कुल 71 प्रत्याशी मैदान में हैं। स्क्रूटनी के दौरान बिहारशरीफ विधानसभा सीट पर 8, राजगीर विधानसभा सीट पर 5, हिलसा और हरनौत विधानसभा सीट पर 3-3 और नालंदा तथा अस्थावां विधानसभा सीट पर दो दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया। प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद अब बिहारशरीफ सीट पर 11, अस्थावां में 8, नालंदा में 10, इस्लामपुर में 13, हिलसा और हरनौत सीट पर 11 -11 प्रत्याशी मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें - महागठबंधन में दरार है बरकरार, इतने सीटों पर आमने सामने होंगे गठबंधन के उम्मीदवार...
नामांकन रद्द होने से प्रत्याशियों में मायूसी तो है ही कुछ प्रत्याशियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाये हैं। इसी कड़ी में पूर्व विधायक पप्पू खान ने अनुमंडल पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि भाजपा के इशारों पर उम्मीदवारों को मैदान से हटाया गया है। हम इसकी शिकायत करेंगे। बता दें कि पूर्व विधायक पप्पू खान की पत्नी का टिकट राजद से कटने के बाद उन्होंने बगावत का रुख अख्तियार करते हुए निर्दलीय नामांकन करवाया था लेकिन अब उनका भी नामांकन रद्द कर दिया गया है।