darsh news

मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार..

A total of four accused arrested in Mukesh Sahni's father Ta

Darbhanga - पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और इस तरह से कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस में सफलता पाई है.

 इस संबंध में  एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि सितारे, छोटे लहेरी और मो आजाद को  गिरफ्तार किया गया है.पूर्व में गिरफ्तार मुख्य अपराधी काजिम अंसारी के साथ तीनो हत्या में  शामिल थे. इसके साथ ही देशी शराब के 38 खाली पाउच भी घर से हुआ बरामद,सभी खाली पाउच को जांच क़े लिए FSL को भेजा जा रहा है.



 दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr