darsh news

जेल से निकलते ही युवक की निर्मम हत्या..

A young man was brutally murdered as soon as he was released

Desk= जेल से बाहर निकलते ही एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है. यह घटना  बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के दहवा की है. युवक की गला रेत हत्या कर शव को मधुबनी प्रखंड से करीब 200 मीटर दूर गोदाम के समीप फेक दिया गया था। शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनहा थाना को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक दस दिन पूर्व जेल से बाहर आया था, आने के बाद उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर शव को फेक दिया गया है। मृतक की पत्नी अंजनी देवी ने बताया कि अभी 10 दिन पूर्व ही जेल से घर आये थे। वो कल से लापता थे। हलवाई का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मृत युवक की पत्नी ने बताया कि मेरे 5 बच्चें है 4 पुत्र व एक पुत्री है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि मृत युवक राजेन्द्र चौधरी दहवा का निवासी है। शव को जप्त करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr