darsh news

राजधानी पटना में फिरौती के लिए युवक का अपहरण, पुलिस ने कुछ ही घंटों में...

राजधानी पटना में फिरौती के लिए युवक का अपहरण, पुलिस ने कुछ ही घंटों में..

A young man was kidnapped for ransom in Patna.
राजधानी पटना में फिरौती के लिए युवक का अपहरण, पुलिस ने कुछ ही घंटों में...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने अपहरण के एक मामले का महज कुछ घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया साथ ही 4 अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि मामला रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला ने बीती रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है और फिरौती की मांग कर रहे हैं।

शिकायत के आधार पर रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ख़ाजेकला थाना क्षेत्र में एक खाली करकटनुमा जगह पर बांध कर रखा गया था। एसपी ने बताया कि अपहर्ताओं ने अपहृत के साथ मारपीट भी की थी। पुलिस ने अपहृत को बरामद करते हुए 4 अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पीड़ित व्यक्ति विकास नाम के एक युवक के पास कुछ पैसे कर्ज के रूप में मांगने के लिए गया था जिसे विकास ने अन्य लोगों के पास भेज दिया और उनलोगों ने इसे बंधक बना कर उसी की मोबाइल से पत्नी को फोन कर ढाई लाख रुपए फिरौती की मांग की।

सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि अपहर्ताओं ने धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो अपहृत का हाथ पैर बांध कर नदी में फेंक देंगे। उन्होंने बताया कि अपहर्ताओं ने पूछताछ में बताया कि विकास ने उनसे कुछ पैसे लिए थे और कहा कि इसका अपहरण करोगे तो पैसा वापस मिल जाएगा इसलिए उनलोगों ने युवक को बंधक बनाया और फिरौती की मांग की थी। सिटी एसपी ने कहा कि फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr