darsh news

बगहा में शादी का भोज खाने गए युवक की निर्मम हत्या..

A young man who went to eat a wedding feast was brutally mur

Bagha- पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिला क्षेत्र में भोज खाने गए युवक की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार बगहा के धनहा थाना क्षेत्र के तूनियहवा के खिलारी टोला में 26 वर्षीय युवक दिनेश कुशवाहा की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है बीते 24 घंटे में धनहा में गला रेत कर हत्या करने की यह दूसरी घटना है.मृतक दिनेश कुशवाहा की माँ ने हत्या का कारण  बताया प्रेम प्रसंग का मामला बतायाहै. इस मामले पर SDPO देवेंद्र कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है परिजनों ने इस मामले में दो लोग पर शक जाहिर किया है जिसे लेकर पुलिस जांच में जुटी हैं मनीष और सहयोगी मोहम्मद इरफान पर हत्या का परिजनों ने आरोप लगाया.मृतक दिनेश कुशवाहा खलारी टोला में अपने रिश्तेदार के यहां हल्दी कार्यक्रम के भोज में शामिल होने गया था जहां से तकरीबन 40 से 50 मीटर दूर उसका  शव मिला है.

 बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr