darsh news

जमुई में जेल से बाहर निकले युवक की हत्या..

A youth who came out of jail was murdered in Jamui

Jamui- जेल से बाहर निकले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना जमुई जिले के लक्ष्मीपुर महुआगढ गांव में हुई है. सनोज तांती नामक युवक की धारदार हथियार से रेत कर हत्या की गई है.मृतक का शव गांव के आहार में पाया गया ।मृतक अपराधी किस्म का था,जो दो महीना पूर्व जेल से बाहर आया था।


मिली जानकारी के अनुसार मृत सनोज के विरुद्ध लक्ष्मीपुर थाना में छः मुकदमा दर्ज है।घटनास्थल पर एफ एस एल टीम पहुंचकर जांच में जुटी है।सनोज की हत्या क्यों किया गया।इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।पुलिस हर विंदू पर जांच कर रही है।परिवार के लोगों ने बताया कि सनोज बीते बुधवार की संध्या गांव के तीन साथी के साथ घर से घूमने बोलकर निकला था।उसके पहले सनोज उसी दोस्त के साथ खैरा थाना के हरनी गांव से आया था।घर से निकलने के कुछ घंटा बाद   सनोज और उसके साथ गए ग्रामीण साथी का मोबाइल बंद हो गया।जैसा कि मृत सनोज के पिता बनारसी तांती ने बताया।गुरुवार को सवेरे सनोज का भाई इंद्रदेव लक्ष्मीपुर थाना जाकर अपने भाई के गुम होने और मोबाइल बंद होने की सूचना दिया।इस दौरान गांव के लोग खेती के काम से सिंघिया नदी की ओर गया तो वहां सनोज को मृत देखा।जिसकी सूचना उसके घर वाले को दिया।पुलिस सूत्रों की मानें तो सनोज की हत्या मड़ैया बथान गांव से पूर्व दिशा बहियार में अपराधियों ने किया।जिसे घसीटकर लगभग पांच सौ मीटर दूर नदी में फेंक दिया था।घटना की सूचना पर समीप के गांव लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी।लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर कैंप किए है एसडीपीओ सतीश सुमन भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और जल्दी हत्या की घटना का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

 जमुई से धनंजय की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr