darsh news

आरक्षण को लेकर संजय झा के बयान पर तेजस्वी का पलटवार

Aarkshn ko lekr sanjy jha ke byan par tejasvi ka pltvar

आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष यादव आज धरने पर बैठ रहे हैं जिसको लेकर विपक्ष के द्वारा लगातार उन पर निशाना सत जा रहा है इस मामले पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने 17 महीने के कार्यकाल में ही जातिगत जनगणना कराया आरक्षण दिया और अब इसे 9वी अनुसूची में देने की मांग कर रहे हैं तो फिर यह लोग क्यों नहीं से 9वी अनुसूची में डाल रहे हैं सरकार में यह लोग हैं यह लोग नेवी अनुसूची में क्यों नहीं इसे डाल रहे हैं वहीं तेजस्वी ने यह भी कहा कि केंद्र में उनकी सरकार है लेकिन इन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया और सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं हम लोगों ने 10 लाख रोजगार दिया तमाम चीज हम लोगों ने 17 महीने के कार्यकाल में ही किया वहीं किसी त्यागी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के सवाल पर कहा कि सब दलों का अलग-अलग मामला होता है सब दाल में चुनाव के समय आना जाना लगा रहता है और सभी लोगों को पद चाहिए इसीलिए लोग इस तरह के काम करते हैं लेकिन सभा में या विधानसभा में सिम सीमित होती है और महागठबंधन में या गठबंधन में अगर हम लोग चुनाव लड़ते हैं तो जितनी सिम मिलती है उतनी ही सीटों पर हम लोग चुनाव लड़ते हैं और अपने कैंडिडेट को

Scan and join

darsh news whats app qr