darsh news

ACS S.सिद्धार्थ भी शिक्षा विभाग में कर रहे नए प्रयोग, आम लोगों के लिए 5 मोबाइल नंबर करेंगे जारी...

ACS S Siddharth is issuing 5 numbers simultaneously, common

Desk-KK पाठक की शिक्षा विभाग से छुट्टी हो चुकी है. इस विभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव 

 एस सिद्धार्थ भी नये नये प्रयोग कर रहे है.

 एस. सिद्धार्थ के आदेश पर शिक्षा विभाग एक साथ 5 मोबाइल नंबर जारी कर रहा है. इस नंबर पर पब्लिक अब स्कूल से संबंधित वीडियो, ऑडियो और कागजात भेज सकेंगे. इसमें स्कूल के पठन-पाठन और शिक्षकों के व्यवहार से लेकर एमडीएम की भी शिकायत कर सकेंगे. इस मोबाइल नंबर पर आयी शिकायत सीधे डीएम को फॉरवर्ड किया जाएगा.DM को एक्शन लेकर रिपोर्ट भेजनी होगी.

Scan and join

darsh news whats app qr